बोकारो, नवम्बर 21 -- बोकारो। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो के 29 विद्यार्थियों ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय विभाग के विज्ञान भारती द्वारा आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2025 प्रतियोगिता में 16 छात्र दूसरे चरण में पहुंचे। यह प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा छठी से कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए एक राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है ,जिसे विज्ञान भारती द्वारा एन.सी.ई आर.टी.और एन सी एस एम के सहयोग से किया जाता है। विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी तथा आगे की परीक्षा में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को इस प्रतियोगिता से जुड़े नियमों के बारे में भी चर्चा की। विद्यालय की वरीय शिक्षिका व वी.वी.एम कोर्डिनेटर जाह्नवी बनर्जी के दिशा-निर्देशन में विद्यार्थियों न...