देहरादून, नवम्बर 27 -- यूकॉस्ट की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग में आयोजित जनपद स्तरीय प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग डोईवाला की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि सहसपुर ने दूसरा और चकराता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल और डायट के पूर्व प्राचार्य डॉ. राकेश जुगरान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान डॉ. जुगरान ने विज्ञान के विकास, गुरुत्वाकर्षण एवं सौरमंडल की अवधारणाओं पर विज्ञान कविता के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और विनम्रता अपनाने की सीख दी। लीग में छह विकासखंडों की 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत लिखित परीक्षा और क्विज आयोजित की गई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चकराता से...