बिजनौर, नवम्बर 28 -- जीटीबी पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन से दस तक सभी पांच हाउसो के बीच विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। जिसमें सुभाष हाउस विजेता रहा। शुक्रवार को गुरु तेगबहादुर पब्लिक हाउस आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सभी परिणाम में सुभाष हाउस 98 अंक के साथ प्रथम, टैगोर हाउस हाउस 97 अंक के साथ द्वितीय, भगत सिंह हाउस 72 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। सुभाष हाउस में हिमाक्षी, अभिनव, धैर्य, भूमि, अक्षर, आरुष, इनाया, यथार्थ, यश, नव्या, प्रीत, कार्तिकेय, ध्रुव, मनप्रीत, शैलव, रिया, आरव, पर्व, आदित्य, प्रभसिमरन, हर्षिता, अलीशा, दीक्षित, ध्रुव व हर्षवर्धन ने प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता आयोजन में समन्वयक दीपक कुमार, गतिविधि प्रभारी अंशुल कुमार, विमल देव, तरूण अहलावत, अभिषेक शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, विकास डबास, हिमांशु शे...