मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विज्ञान सेवा समिति ,मुंगेर की ओर से विज्ञान विषय पर आधारित दूसरे चरण के विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की। जबकि संचालन कार्यालय सचिव दिनेश कुमार ने किया l सेवा समित के सचिव अजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि छात्र विषय वस्तु पर गहन अध्ययन कर उस विषय के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जीव विज्ञान की शिक्षिका सताक्षी ने छात्रों से कहा कि अनुशासन और समय का सदुपयोग कर सफलता प्राप्त कर सकते हें। अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि विज्ञान सेवा समिति छात्रों को जागरुक करते आ रही है। इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भौतिकी विषय में शेफाली कुमारी, राजू कुमार, सुमन कुमार,...