कोटद्वार, अगस्त 1 -- जानकी नगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय की स्मृति में आयोजित विज्ञान सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया है। अंतिम दिवस पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी व विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला व विज्ञान प्रमुख आचार्य राहुल भाटिया ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बाल वर्ग में वेदांश ने प्रथम, रेयांश ने द्वितीय एवं आराध्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में सार्थक ने पहला, इशांत ने दूसरा एवं हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में अ...