काशीपुर, फरवरी 25 -- काशीपुर। राधेहरि डिग्री कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा 27 फरवरी को विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रभारी महिपाल सिंह ने प्रेस को जारी बयान में बताया है कि कॉलेज परिसर में 27 फरवरी को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उन्होंने बीएससी तथा एमएससी के छात्र छात्राओं से प्रदर्शनी में शामिल होने की अपील की है। इस प्रदर्शनी में छात्र छात्राएं भौतिक विज्ञान पर आधारित चार्ट पोस्टर, मॉडल तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...