रामगढ़, अगस्त 28 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ के गोला रोड स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित विज्ञान मेला का आयोजन हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शंकर लाल अग्रवाल, प्राचार्य प्रवीण व विभिन्न विद्यालय से आए हुए निर्णायक की टीम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग के भैया बहनों ने विभिन्न विषयों में विज्ञान एवं गणित के आकर्षक मॉडल बनाएं। मौके पर कार्यक्रम प्रमुख सुनील कुमार ने कहा आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक आविष्कारों के बिना आज जीवन की कल्पना अधूरी है। आज हम जितने भी वैज्ञानिक उपकरणों का प्रयोग दैनिक जीवन में कर रहे हैं, उन सबके आविष्कार की प्रेरणा और चेतना वैज्ञानिकों के अंदर बचपन में ही आई थी, चाहे वे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम हो, डॉ सी.वी. रमन हों या श्री...