हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- राठ, संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली सृजन एक सोच के तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय उड़ान 3.0 के दूसरे दिन चौपरा रोड स्थित विवाह पैलेस में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 100 विद्यालयों ने भाग लिया। जिनमें 70 फीसदी ग्रामीण तथा 30 फीसदी शहरी क्षेत्रों के रहे। 80 प्रतिशत हिंदी माध्यम और 20 प्रतिशत विद्यालय अंग्रेज़ी माध्यम से जुड़े रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम अभिमन्यु कुमार और सीओ राजीव प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य प्रशंसनीय हैं। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास जैसी पहल के साथ ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा...