दुमका, दिसम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। संत जोसेफ स्कूल में शुक्रवार को भव्य तरीके से विज्ञान प्रदर्शनी और कला प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका डाइसिस के सेक्रेटरी रेभरेन्ट फादर कॉनिलिइस हेंब्रम मौजूद रहे। मौके पर मुख्य अतिथि दुमका डाइसिस के सेक्रेटरी रेभरेन्ट फादर कॉनिलिइस हेंब्रम ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना तो है ही उनकी प्रतिभा को निखारने में भी मदद मिलती है। कहा ऐसे कार्यक्रम बच्चों के ज्ञान को बढ़ाते हैं और उन्हें अपने कौशल को निखारने का अवसर देते हैं। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनके प्रयासों की सराहना भी किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि रेभरेन्ट फादर कॉनिलिइस हेंब्रम का स्वागत परंपरागत लोटा-पानी से...