लोहरदगा, नवम्बर 17 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखण्ड स्थित अविराम स्कूल आफ एक्सीलेंस में साइंस एग्जीबिशन और अविराम हाट का आयोजन सोमवार को किया गया। इसका उद्घाटन सचिव इंद्रजीत भारती द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे विज्ञान की नई राह खोजते रहें। विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का सुंदर परिणाम है। साइंस एग्जीबिशन में कक्षा चतुर्थ से वाटर प्यूरीफायर, कक्षा नवम से चंद्रयान-तीन और कक्षा दशम से टोल गेट प्रदर्शन किया गया। अविराम हाट में कक्षा सप्तम से गुलाब जामुन स्टाल, कक्षा अष्टम से मोमो स्टाल, नवम से दही बड़ा स्टाल और किमी कॉस्मेटिक एंड आर्ट्स स्टाल लगा गया था। मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्यारी, शशि, चीनीवास, सुनीता, रौशन, शबनम, काजल, संगीता, पूजा, प्राची, अफसाना, तारामणि, बबीता, खुशबू, अनुषा, खा...