मुजफ्फर नगर, जनवरी 4 -- मोरना मे शुक्रताल मार्ग स्थित इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन भव्य रूप मे हुआ। प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से जुड़े आकर्षक व उपयोगी मॉडल्स का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर व सीनियर में आयोजित की गई। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद त्यागी प्रधानाचार्य राखी पब्लिक स्कूल, सुधीर शर्मा प्रबंधक डीएस पब्लिक स्कूल, बचन सिंह प्रधानाचार्य जेवी पब्लिक स्कूल, नसीम बेग प्रबंधक दून पब्लिक स्कूल, डॉ. सतवीर सिंह प्रबंधक रेड रोज पब्लिक स्कूल सहित अनेक शिक्षाविद व प्रबंधक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को विद्यालय प्रबंधक विराज तोमर द्वारा पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में पर्यावरण प्रदूषण...