अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत धर्म समाज इंटर कॉलेज अलीगढ़ में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिक्षण अधिगम सामग्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य कौशलेंद्र कुमार, राजीव कुमार अग्रवाल समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, प्रवीण मित्तल डीसी समग्र शिक्षा ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह ने कहा कि कब, कहां, क्यों और कैसे से ही विज्ञान की उत्पत्ति है, इसके माध्यम से ही छात्र छात्राओं की अपनी जिज्ञासाओं का निवारण करते हैं। जनपदीय अनुवीक्षण समिति के सदस्य रवींद्र पाल सिंह तोमर प्रधानाचार्य नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज ...