एटा, जुलाई 21 -- इंस्पायर अवार्ड योजना में 25 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा प्रदर्शन करने का मौका साबित होगी। जनपद स्तर से आठ विज्ञान शिक्षक छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने को टिप्स देंगे। जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा गिरजाशंकर ने बताया कि जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 25 जुलाई को जनेश्वर मिश्र सभागार में किया जाएगा। इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का आंकलन करने के लिए दिल्ली से दो वैज्ञानिक और एटा के आठ विज्ञान शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहेंगे। प्रदर्शनी में जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग विद्यालयों के 192 विज्ञान संकाय के 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राएं अपने-अपने मॉड...