आगरा, दिसम्बर 3 -- राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज में 12 दिसंबर को होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कार्यक्रम से संबंधित दायित्वों के निर्वहन हेतु यातायात, भोजन, आवास, टेंट, लाइट, पंजीकरण के संबंध में सभी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य को पूर्ण मनोयोग के साथ करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश के 18 मंडलों से 36 छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकों हेतु आयोजित टीएलएम प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में प्रत्येक मंडल से 10 शिक्षकों सहित कुल 180 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे। जिनके लिए एमडी जैन इंटर कॉलेज हरिपर्वत, सेंट जॉन्स गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज में आवास की व्यवस्था की गई है। विज्ञान प्रदर...