गुमला, नवम्बर 3 -- घाघरा। घाघरा स्थित प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का सोमवार को समापन हुआ। प्रदर्शनी में प्रखंड के 14 स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।बीपीओ पुष्पा टोप्पो ने बताया कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न मॉडल तैयार किए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में क्रिएटिव सोच, उत्सुकता और जिज्ञासा को बढ़ावा देते हैं तथा विज्ञान के प्रति उनकी रुचि विकसित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...