पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। संत मरियम स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को शहर के होटल शिवाय ब्लू में विज्ञान प्रदर्शनी लगाय। स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छ जलवायु, पर्यावरण संतुलन, वेस्ट मैनेजमेंट, आर्ट एंड क्राफ्ट, विज्ञान आधारित 400 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए। अतिथियों ने एक-एक प्रत्येक मॉडल को ध्यानपूर्वक देखा और बच्चों की लगन और नवाचार संबंधित सोच की सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह ने विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अनील श्रीवास्तव, स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, प्राचार्य कुमार आदर्श आदि के साथ किया। उपस्थित विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति ...