पाकुड़, फरवरी 11 -- महेशपुर। गढ़बाड़ी स्थित बीआरसी के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन बीईईओ बाबूराम मुर्मू एवं बीपीओ श्याम ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीईईओ ने कहा कि आज के समय विज्ञान का युग है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने चंद्रयान तीन, इलेक्ट्रिक फैन, तड़ित चालक, पानी शुद्धिकरण, वायरस एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। कक्षा छह, सात एवं आठ के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया। प्रदर्शनी में कक्षा छह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छक्कूधारा उर्दू के छात्र मुशर्रफ अंसारी प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी तरह इस विद्यालय के सोहरान खातुन द्वितीय एवं आस...