बिजनौर, अक्टूबर 7 -- जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर के छात्र हेमंत कुमार एवं प्रीत भटनागर द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आरजेपी इंटर कॉलेज बिजनौर में सोमवार को संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के छात्र हेमंत कुमार एवं प्रीत भटनागर द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडल 'रोड ओवरलोडिंग कंट्रोलिंग इंस्ट्रूमेंट' को जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। आयोजक मंडल द्वारा इन बाल वैज्ञानिकों को नगद धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। जूनियर वर्ग में अंश कुमार एवं छात्र ईशू कुमार द्वारा 'वायु प्रदूषण नियंत्रण यंत्र' का मॉडल प्रस्तुत किया गया जिसे जनपद स्तर पर सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया तथा विजेता बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि प्राप्त हुई। ...