बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। आरसीसी पब्लिक स्कूल के परिसर में रविवार को भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 5 से कक्षा 12वीं तक के 400 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ संस्था के प्रबंधक शैलेश चौधरी व उप प्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। साथ ही विद्यालय के संस्थापक स्व. रामचरित्र चौधरी को नमन किया। प्रतिभागियो ने यकृत का प्रारूप, प्रदूषण के कारण, हिमोडायलिसिस, ग्लोबल वार्मिग, प्यूरिफिकेशन ऑफ वाटर, ब्रेन माडल, एलपीजी डिटेक्टर, स्मार्ट एरिगेशन, वाटर साइकिल, स्मार्ट सिटी, वर्किग माडल आफ हार्ट, वेस्ट वाटर ट्रीटमेन्ट एण्ड ड्रीप एरिगेशन, कार्बन प्यूरिफिकेशन, डीएनए हैलिक्स माडल, चन्द्रयान, ड्रीप एरिगेसन, विन्ड टरबाइन, इलेक्ट्रिक रोबोट समेत कई आकर्षक व रोमांचक...