आदित्यपुर, मार्च 2 -- आदित्यपुर। सेंट्रल पब्लिक स्कूल की टीम को इंटर-स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। स्कूल के शिक्षक शिव डे ने बताया कि नेशनल साइंस डे के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स भुवनेश्वर में आयोजित इंटर स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के नवीन वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। इससे युवा प्रतिभाओं की रचनात्मकता व समस्या के समाधान का कौशल उजागर हुआ। यह उपलब्धि विज्ञान के प्रति छात्रों में जिज्ञासा व नवाचार को बढ़ावा देने के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य व संकाय सदस्यों ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए टीम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...