भभुआ, फरवरी 19 -- डीएवी जदुपुर के छात्र-छात्राओं ने 65 मॉडल की लगाई प्रदर्शनी डीएम ने मॉडल को देखा और उसके बारे में बच्चों से जानकारी ली (युवा पेज) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल जद्दुपुर के वनस्पति विज्ञान परिसर में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई। उद्घाटन निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने किया। कक्षा 4 से 9वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा 65 मॉडल पेश किए गए। कक्षा नौ के साहिल व गौतम के ऑटोफिशियल इंजेलिजेंस (एआई) मॉडल को प्रथम, द्वितीय स्थान हाउस प्लॉटिंग मॉडल को मिला, जिसको कक्षा 9 की श्रेया पटेल , दीक्षा, खुशहाली पटेल, कशिश ने प्रस्तुत किया। तृतीय स्थान ह्यूमन ब्रेन मॉडल को दिया गया, जिसको सजन खान ने तैयार किया था। कार्बन कन्वर्जन, डिज्नी मेला, स्पेस पॉल्यूशन मॉडल आदि को मयंक गुप्ता, अनु सिंह आदि ने प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी का ...