उरई, नवम्बर 14 -- उरई। जिला विज्ञान क्लब जालौन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उप्र के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज उरई में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के बच्चों ने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार न किए जाने और समय से स्कूलों में सूचना न देने पर कई स्कूलों के बच्चे प्रतिभा दिखाने से वंचित रह गए। जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता और सम्मान समारोह में सीडीओ केके सिंह, मुख्य अतिथि आरपी निरंजन प्रतिनिधि एमएलसी जालौन, कार्यक्रम सचिव डीआईओएस राजकुमार पंडित राजकुमार पंडित ने प्रतियोगिता में विज्ञान के उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले बच्चों का उत्साह वर्णन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालन विनय कुमार गुप्ता जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्ल...