बिजनौर, नवम्बर 8 -- एमडीएस इंटर कॉलेज नजीबाबाद में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। तीन वर्गो में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में लगभग 80 वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें सीनियर वर्ग में विवेक, जूनियर वर्ग में आयुष व सब जूनियर वर्ग में लक्ष्य को प्रथम स्थान मिला। शनिवार को एमडीएस इंटर कॉलेज नजीबाबाद में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ अतुल बहादुर सक्सेना, उप प्रबंधक नीरज जैन और कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार माहेश्वरी और नरेश वैद ने बच्चो के द्वारा बनाये मॉडल को सराहा। सीनियर वर्ग में विवेक कुमार प्रथम, शरद कुमार द्वितीय और समीर अंसारी तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में आयुष प्रथम, ऋतिक प्रजापति द्वितीय व मयंक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में लक्ष्य तोमर प्रथम, रक्षित चौहान द्वितीय और हिमांशु चंद्रा ने ...