सीतापुर, दिसम्बर 26 -- बिसवां,संवाददाता। शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में उद्यभवनम कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नवाचार व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डायरेक्टर पारुल चौहान एवं प्रधानाचार्या नेहा सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया। वहीं विद्यार्थियों ने प्रेक्षकों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, स्मार्ट तकनीक, अंतरिक्ष विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान व कृषि आधारित मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। प्रधानाचार्या ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रामों से विद्यार्थियों के मनोबल को नई ऊंचाइयां मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...