बेगुसराय, अगस्त 24 -- नावकोठी, निज संवाददाता। विज्ञान प्रदर्शनी में रिशु प्रथम, रुचि द्वितीय तथा हरिओम कुमार तृतीय, प्रिया कुमारी चतुर्थ स्थान तथा ऋषि कुमार ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। रिशु कुमार के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से जुड़ा हुआ प्रोजेक्ट भूकंप से बचाव के बारे में बताया गया था। आदित्य कुमार ईंधन, रुचि कुमारी वायु प्रदूषण से संबंधित अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत की। जूही कुमारी जल शुद्धिकरण से संबंधित तथा उत्सर्जन तंत्र के बारे में प्रोजेक्ट प्रस्तुत की। संध्या कुमारी ने मादा जनानांगों के बारे में अपना परियोजना बनाई। हरिओम कुमार कक्षा सप्तम ने नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति से संबंधित अपना परियोजना प्रस्तुत किया। अमन कुमार ने हृदय की कार्य पद्धति को दर्शाया। करण कुमार सूक्ष्मदर्शी यंत्र की क्रियाविधि ...