श्रीनगर, दिसम्बर 15 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर में प्रारंभिक स्तर के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनियों का शुभारंभ मुख्य अतिथि, राबाइंका श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमन लता पंवार और खिर्सू ब्लॉक के समन्वयक मुकेश काला ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन लता पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मकता की भावना उत्पन्न करना, विज्ञान और गणित के प्रति प्रेम बढ़ाना, प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना और प्रतिभाशाली छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता और अनुसंधान में आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करना है। प्रदर्शनी में विद्यालयों द्वा...