गोड्डा, नवम्बर 29 -- गोड्डा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गुम्मा की ओर से शुक्रवार को जिलास्तरीय विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्यूरी सदस्य संजय कुमार, आलोक कुमार चौधरी, नम्रता झा, सूर्यप्रकाश और इम्तियाज अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के करीब 300 छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों से जुड़े आकर्षक एवं नवाचारी मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान विषय में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय रमला के छात्रों परमवीर कुमार, अमन झा और सत्यम कुमार द्वारा निर्मित स्मार्ट डस्टबिन मॉडल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान प्लस टू उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट तथा तृती...