धनबाद, नवम्बर 21 -- झरिया, प्रतिनिधि विश्व बाल दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से गुरुवार को झरिया लाल बाजार स्थित यशोमती श्री विद्या निकेतन में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें कक्षा चार से 10 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को दो समूह में बांटा गया। कार्यक्रम की शुरूआत मायुमंच झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, संयोजक सनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के बृज मोहन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल ने मां सरस्वती की तस्वीर पर पर माल्यार्पण कर की। छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्रों ने पर्यावरण, सुरक्षा एवं विज्ञान से जुड़े विषयों पर आकर्षक और नवोन्मेषी मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडली में अमित शर्मा, राजीव शर्मा, मुनमुन बसाक आदि थे। सीनियर समूह में प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय सोमा गोराई...