धनबाद, नवम्बर 20 -- झरिया प्रतिनिधि। विश्व बाल दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की ओर से गुरुवार को यशोमती श्री विद्या निकेतन झरिया में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, संयोजक सनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा तथा विद्यालय प्रबंधन की ओर से बृज मोहन अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।विद्यार्थियों ने पर्यावरण, सुरक्षा एवं विज्ञान से जुड़े विषयों पर आकर्षक और नवोन्मेषी मॉडल प्रस्तुत किए। प्रमुख विषयों में पर्यावरण संरक्षण, विद्यार्थी सुरक्षा, बालिका सुरक्षा, सुसाइड अलार्म, सौर मंडल, वायु प्रदूषण नियंत्रण तथा एरोप्लेन इमरजेंसी सिस्टम शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...