कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भीटी महगांव में शनिवार को अर्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत अभिभावक-शिक्षक बैठक के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए अनेक आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। इस दौरान विद्यालय का पूरा वातावरण विज्ञान, नवाचार और उत्साह से भर गया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विज्ञान को जीवन से जोड़ना और उन्हें भविष्य का वैज्ञानिक बनाना रहा। बच्चों ने इस उद्देश्य को बखूबी साकार किया। कक्षा 11वीं के छात्रों अमित चौधरी, नदौल मुस्तफा, योगेश कुशवाहा, मंताशा, जोया और अन्य ने जीरो कार्बन एमिशन सिटी पर आधारित एक अद्भुत मॉडल प्रस्तुत किया। इस मॉडल ने यह दर्शाया कि कैसे भविष्य के शहर स्वच्छ ऊ...