गिरडीह, फरवरी 20 -- गिरिडीह। शहर के बुलाकी रोड स्थित बीएनएस डीएवी जूनियर विंग में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से लेकर कक्षा छह तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में बनाए गए मॉडल के माध्यम से बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच के क्षेत्रीय निदेशक डॉ पी हाजरा ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न चमत्कारों को दिखाया गया। डॉ पी हाजरा, बीएनएस डीएवी सीनियर विंग के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा, जूनियर विंग के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने बारी-बारी से बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा। डॉ पी हाजारा ने बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी की सराहना भी की। मौके पर पी हाजरा ने कहा कि अभी...