अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़ । हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में सीवी रमन की जयंती के उपलक्ष में विज्ञान क्लब द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं और नवाचारों का प्रदर्शन मॉडल के माध्यम से किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में महाराणा प्रताप सिंह ने प्रथम, केशव पचोरी ने द्वितीय और मृदुल वार्ष्णेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मोंटी कुमार ने प्रथम, सत्यम और गुरप्रीत सिंह ने द्वितीय और आर्यन झा एवं विनीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य भारत सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर एनसीसी अफसर कैप्टन एके सिंह, घनेंद्र शर्मा, सतीश कुमार, जयदेव सिंह, हरवीर सिंह, जवाहरलाल, हरिओम शर्म...