मधुबनी, नवम्बर 29 -- लदनियां । महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, प्रेमनाथ गोसाई, रंजीत यादव, परमेश्वर यादव, सुप्रिया यादव, जूही कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से किया। छात्रों ने अपना-अपना स्टॉल लगाया। चयन समिति के सदस्यों के द्वारा बेहतर प्रदर्शों का चयन किया गया। इसमें मध्यविद्यालय महथा के छात्रों ने बाजी मारी। सभी पुरस्कारों पर महथा के छात्रों का कब्जा रहा। संचालन कर रहे श्री गोसाई ने बताया कि छात्र अभिषेक यादव, करण चौधरी, सरोज मंडल, आयुष कुमार दास व सौरभ कुमार यादव के द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट क्रमश: एंटी स्लीप अलार्म, अल्ट्रासोनिक हेल्मेट, केशिकख गमला, इकोफ्रेंडली सब्जी फ्रीज व आलू मिनी कोल्ड स्...