बिहारशरीफ, फरवरी 28 -- विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखायी अपनी प्रतिभा तेल्हाड़ा संस्कृत हाईस्कूल खेल मैदान में करायी गयी प्रदर्शनी फोटो : एकंगरसराय साइंस : एकंगसराय के तेल्हाड़ा संस्कृत हाईस्कूल मैदान में विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल बाल वैज्ञानिक व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर शुक्रवार को तेल्हाड़ा संस्कृत हाईस्कूल खेल मैदान में बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगायी। बाल वैज्ञानिकों ने किडनी वर्किंग मॉडल, वाटर फ्यूरीफिकेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, इलेक्ट्रिक सोलर, इरिगेशन, हाईड्रो पावर प्लांट, कूलर, कैमरे व अन्य मॉडल बनाकर लोगों को आर्श्यचकित कर दिया। एनआईटी के शिक्षाविद ईं. अशोक कुमार, राजद नेता विनोद यादव, शिक्षाविद ईं. प्रमोद कुमार व एसके पांडेय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किय...