आगरा, फरवरी 24 -- अमांपुर रोड स्थित दद्दा पब्लिक स्कूल में दुलार सेव द प्लेनेट संस्था की ओर से सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया। प्रदर्शनी में बाल विज्ञानियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रदर्शित किए। अतिथियों ने बाल विज्ञानियों का उत्साहवर्धन किया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़, भाजपा नेता नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बाल विज्ञानियों ने विज्ञान आधारित साइंस मॉडल्स प्रस्तुत किए। इनमें माइक्रोस्कोप, वाटर रिजर्वाइर, मिसाइल लॉन्चिंग, होलोग्राम, प्रोजेक्टर, वाटर साइकिल, चाक, ग्लोबल वार्मिंग, टाइप्स ऑफ़ इरिगेशन, इल्यूजन समेत कई साइंस मॉडल शामिल रहे। इस दौरान डा. योगेंद्र चौहान, केपी सिंह, आकाशदीप वर्मा, शरद गुप्ता, डा. मनोज शर्मा, संस्था अध्यक्ष कामिनी गुप्ता, ...