उरई, नवम्बर 20 -- डीपीएन पब्लिक स्कूल रबा में लगी विज्ञान प्रदर्शनी डीएम-एसपी ने बच्चों के नवाचारों की सराहना की फोटो परिचय कोंच के रबा गांव में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के तैयार माडल देखते डीएम व एसपी 20 कोंच 102 कोंच। संवाददाता कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम रबा स्थित डीपीएन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम स्कूलों से आए छोटे वैज्ञानिकों ने तरह-तरह के माडल तैयार कर जलवे बिखेरे। अफसरों ने इन माॅडलों की खूब सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने की। छात्र, छात्राओं ने नवाचारों व वैज्ञानिक मॉडल का प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने मुख्य अतिथियों, जिलाधिकारी रा...