हापुड़, नवम्बर 8 -- डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। इस दौरान शिक्षक अभिभावक मीटिंग भी हुई। अभिभावकों को बच्चों की छमाही प्रगति को चेक किया। छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए। जिनमें कक्षा 11 के छात्र गौरी, उमंग, अंशु, खुशी, इशू, शुभ, धैर्य, हितेश, विराज, लवप्रीत, वंश, अक्षा ने गंगा की यात्रा के संबंधा में प्रोजेक्ट बनाकर अभिभावकों को विस्तार से समझाया। कक्षा 11 के यश, अक्षित, विश्वास, विक्रांत, कार्तिक ने प्रदूषण कम करने की विभिन्न तकनीकों को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया। कक्षा 11 की रितिका ने निर्मित अग्निशमन उपकरण प्रदर्शित किया। कक्षा 11 के भाविक, अंश, युगराज, युग, जीत, युगांक ने कम लागत में कीट...