हजारीबाग, नवम्बर 8 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। डां भीमराव अम्बेडकर स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य मंजू नंदनी ने किया। कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी छिपी हुई कला को प्रदर्शित करने का काम किया। बच्चों ने जिस प्रकार आमजन से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया है वह आने वाले समय में बहुत ही कारगर साबित होगा। मौके पर स्कूली बच्चों ने फैक्ट्री का धुआं को कार्बन डाइऑक्साइड कैसे साफ कर सकता है, सोलर पावर से सिंचाई कैसे करें और जल संरक्षण के बारे में मांडल प्रस्तुत किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक केके सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को 40 ग्रुप में विभाजित किया गया। जिन्होंने अलग अलग मॉडल प्रस्तुत किया। सभी सफल प्रतिभागियों को 14 नवंबर चिल्ड्रेन दिवस क...