बांका, फरवरी 16 -- बौंसी। निज संवाददाता एसबीपी विद्या विहार गुरुधाम में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ डीटीओ प्रेम कांत सूर्या बीडीओ अमित कुमार सीओ कुमार रवि नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कोमल भारती, स्कूल के निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल के सचिव प्रशांत विक्रम एवं शशिकांत विक्रम ने अतिथियों का शाल व बुके देकर सम्मानित किया। जबकि इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के द्वारा गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने साइंस एग्जीबिशन में जो प्रदर्शन बनाए थे इसका शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। विभिन्न काउंटरों पर बच्चों के अद्भुत प्रतिभा का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मौजूद डीटीओ ने कहा कि एसबीपी विद्या विहार के ब...