चाईबासा, फरवरी 13 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। एस्पायर के सहयोग से मंगलवार को मध्य विद्यालय गोरियाडूबा, मवि काकुईता, बालिका मवि जगन्नाथपुर तथा मवि कोलायसाई में बाल मेल सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों विज्ञान से जुड़े कई आकर्षक मॉडल को प्रदर्शित किया। मिट्टी से बनाए गए आर्कषक खिलौने ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया। अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों को सराहा। छात्रों ने मनमोहक रंगोली भी बनाए तथा मनमोहक नृत्य पेश किया। मवि गोरियाडुबा में विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखरने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षक शमशेर आलम ने पुरस्कृत किया।काकुईता के मुंडा समियल सतारी सिंकू ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे कभी भी अपने जीवन से विद्यालय से ड्राप आउट होने का कलंक नहीं लें। कम से कम स्नातक तक प...