गंगापार, दिसम्बर 8 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना तहसील अंतर्गत माधवेन्द्र इंटर कॉलेज बरांव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार पटेल, प्रवक्ता मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, तथा मनीष कुमार शुक्ला, प्रवक्ता बृजमंडल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, जल संचयन, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, कृषि तकनीक और स्वास्थ्य सुरक्षा विषयों पर आकर्षक मॉडल्स प्रदर्शित किए। मुख्य अतिथियों ने मॉडल्स का निरीक्षण कर छात्रों से वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित सवाल पूछे, जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक और सटीक जवाब दिया। अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा और मेहनत की सराहना की। प्...