विकासनगर, अगस्त 29 -- श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल विकासनगर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण, जैव विविधता, मानव जीवन में विज्ञान का महत्व आदि जैसे आश्चर्यजनक मॉडल बनाए। जिनको देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए। वरिष्ठ कक्षा 12 वीं की छात्रा प्रियंका प्रथम और कनिष्ठ वर्ग में कक्षा नौ के हर्ष व तरुण प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शैलेश कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र रावत व विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश विडालिया ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय के संगीत अध्यापक नीरज भारती ने बांसुरी की धुन सुनाकर समां बांधा। प्रदर्शनी में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण, जैव विविधता, मानव जीवन में विज्ञान का महत्व आदि जै...