मुंगेर, नवम्बर 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के सिटी प्राइड एकेडमी में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य नीतेश रंजन के संयोजन में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन बीडीओ प्रियंका कुमारी ने किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न मॉडलों के साथ हिस्सा लिया। जिनमें बच्चों ने कुंभ मेले का चित्रण, केदारनाथ धाम मंदिर के मॉडल के साथ वाटर प्यूरीफायर, देशी तोप, रेन हार्वेस्टिंग, सौर ऊर्जा समेत विभिन्न आकर्षक मॉडलों के साथ प्रदर्शनी में हिस्सा लिया और उससे जुड़ी जानकारी निरीक्षणकर्ताओं को दिया। वहीं निर्णायक मंडली के सदस्यों ने बेहतर मॉडल को चिन्हित कर क्रमानुसार अंक प्रदान किया। विज्ञान प्रदर्शनी में कार्बन प्यूरीफिकेशन के मॉडल बनाने वाले प्रशांत कुमार और रितिक राज को प्रथम। ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट का मॉडल...