संभल, सितम्बर 18 -- समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत गुरुवार को एसएम इंटर कॉलेज के हाल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने-अपने वैज्ञानिक मॉडलों से दर्शकों का ध्यान खींचा और नवाचार की शानदार झलक प्रस्तुत की। जूनियर वर्ग में 20 व सीनियर वर्ग में 14 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसमें दीपक ने कपड़ों को बारिश से बचाने की डिवाइस बनाकर प्रथम स्थान, हिमांशु ने कार्बन अवशोषण यंत्र बनाकर दूसरा व परएबज्योत सिंह ने सीस्मोग्राफ यंत्री ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में विजय ने कार्बन अवशोषित मशीन बनाकर प्रथम, शरद ने इको फ्रेंडली डस्टबिन बनाकर दूसरा तथा प्रियांशु ने वैक्यूम क्लीनर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अनमोल, कुणाल, मनोज, पिंटू और रेहान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। विज्ञान प्रदर्शनी ...