प्रयागराज, नवम्बर 17 -- काजीपुर रोड स्थित लक्ष्मी देवी कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी और विशिष्ट अतिथि इविवि के अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मृत्युंजय राव परमार ने किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को सराहा। स्वागत स्कूल के प्रबंधक अनिल तिवारी, प्रधानाचार्य ममता तिवारी, संयोजन आदित्य पांडेय, संचालन आशीष मिश्र ने किया। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग के पुरस्कृत मॉडल में जल अवशोधन, स्मार्ट कूड़ादान, प्रदूषण नियंत्रण रहा। सीनियर वर्ग में फेफड़े की संरचना, ऊर्जा की गैर पारंपरिक स्थित, ऑटो जल प्रवाह और विद्युत आवेश मॉडल उत्कृष्ट रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...