मुजफ्फर नगर, मार्च 19 -- एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रबन्धक संदीप कुमार व प्रधानाचार्य अनिल शास्त्री ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। इस प्रदर्शनी में कक्षा चार से कक्षा नौ तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने माडल प्रदर्शित किए। निर्णायक मंडल में विक्रान्त कुमार, मनोज कुमार, रेनू चौधरी, प्रीति सैनी रहे। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराने और उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं ने रोबोट, जेसीबी मॉडल, मल्टीपल एग्रीकल्चर मॉडल, चार्जेबल इलेक्ट्रिक बेल, ट्रैक्टर, वॉ...