सिमडेगा, दिसम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डायट परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीसी कंचन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मस्किमा लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, डीईओ मिथिलेश केरकेट्टा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत डीएसई दीपक राम ने अतिथियों को पौधा देकर किया। मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया। छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, सड़क सुरक्षा आदि को लेकर थे। छात्रों की सोच ने दर्शा दिया था कि अगर छात्रो को बेहतर मार्ग दर्शन मिले तो विज्ञान के क्षेत्र में भी जिला बेहतर प्रदर्शन करेगा। इधर निर्णायकों के द्वारा वर्ग एक स...