गया, दिसम्बर 8 -- जिले के बाल वैज्ञानिकों को मंच उपलब्ध कराना है। इसके लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सरकारी हो या निजी विद्यालय मानपुर के सिकहर डीएवी इंग्लिश स्कूल में लगेगी विज्ञान प्रदर्शनी का हिस्सा बन सकते हैं। क्लास सात से लेकर 12 वर्ग तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। एक दिन बाद बुधवार को बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम -2025 का आयोजन होने जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारी चल रही है। गया जी के साथ सूबे के अन्य जिलों में अलग-अलग तिथि में दूसरा बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। आयोजनकर्ता प्लस टू जिला स्कूल के शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि राज्य शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद् के निर्देश पर मानपुर के सिकहर स्थित विद्यालय में 10 दिसंबर को...