बदायूं, फरवरी 14 -- नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विज्ञान परियोजनाओं और पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अपने मॉडलों को प्रदर्शित किया। शुभारंभ निदेशिका साधना वार्ष्णेय व प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने फीता काटकर किया। बच्चों ने रक्त जांच, किडनी सरंचना, इलेक्ट्रिक वेल, थ्रीडी होलोग्राफी, घरेलू बिजली के उपकरण, सौरमंडल सिस्टम, ट्रैफिक सिग्नल, एयर कूलर, हृदय संरचना, नेत्र संरचना, झरना, दिन-रात को होना, सौर मंडल, वैलकैनो आदि के मॉडल प्रदर्शित किए। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक अमित माहेश...