कन्नौज, नवम्बर 15 -- कन्नौज। जेपीएस पब्लिक स्कूल में विज्ञान विभाग की ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा, नवाचार व रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय को रंग-बिरंगे पोस्टरों, चार्ट, मॉडलों और टेक्नोलॉजी आधारित प्रोजेक्ट्स से सजाया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला रोजगार अधिकारी अपूर्वा दुबे ने दीप प्रज्जवलन कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में खोजबुद्धि, नवाचार क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मजबूत करती है। प्रदर्शनी में छात्रों ने ऐसे मॉडलों को प्रदर्शित किया जो न केवल वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित थे, बल्कि वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत कर रहे थे। छात्रों ने सौर ऊर्जा संचालित स्मार्ट हाउस, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, स्मार्ट ...